निराधनू में आज गूंजेंगे भजनों के सुर
निराधनू में आज गूंजेंगे भजनों के सुर

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : गाँव निराधनू स्थित सिद्ध श्री शक्तिपीठ धाम परिसर में शनिवार रात श्रद्धा और भक्ति से ओतप्रोत माहौल रहेगा। यहां विशाल भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा है। आयोजक संजय सैनी निराधनू ने बताया कि कार्यक्रम में सुप्रसिद्ध भजन गायक पवन शर्मा और सुरेंद्र शर्मा (हनुमानगढ़) अपनी मनमोहक प्रस्तुतियों से श्रद्धालुओं को भक्ति रस में डुबो देंगे। भजन संध्या में न सिर्फ गाँव के श्रद्धालु बल्कि आस-पास के क्षेत्रों से भी बड़ी संख्या में भक्तों के पहुंचने की संभावना है। आयोजकों ने सभी धर्मप्रेमी जनता से कार्यक्रम में शामिल होकर सती दादी का आशीर्वाद प्राप्त करने की अपील की है।