[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

कड़ी सुरक्षा में नवलगढ़ उपचुनाव संपन्न, 69.10 प्रतिशत हुई वोटिंग, मतगणना आज


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़नवलगढ़राजस्थानराज्य

कड़ी सुरक्षा में नवलगढ़ उपचुनाव संपन्न, 69.10 प्रतिशत हुई वोटिंग, मतगणना आज

कड़ी सुरक्षा में नवलगढ़ उपचुनाव संपन्न, 69.10 प्रतिशत हुई वोटिंग, मतगणना आज

जनमानस शेखावाटी संवाददाता :  रविन्द्र पारीक

नवलगढ़ : नगरपालिका क्षेत्र के वार्ड संख्या 10 में गुरुवार को हुए उपचुनाव में मतदाताओं ने शांतिपूर्ण तरीके से अपने मताधिकार का प्रयोग किया। सुबह 7 बजे से शुरू हुआ मतदान शाम 5 बजे तक चला। अंतिम आंकड़ों के अनुसार कुल 1,191 मतदाताओं में से 823 मतदाताओं ने मतदान किया, जिससे मतदान प्रतिशत 69.10 रहा।

बीजेपी और कांग्रेस में सीधा मुकाबला

इस उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला है। बीजेपी ने सविता शर्मा (पत्नी कृष्णवल्लभ शर्मा) को मैदान में उतारा है, जबकि कांग्रेस ने अनिता शर्मा (पत्नी प्रमोद शर्मा) को प्रत्याशी बनाया है। यह चुनाव दोनों ही दलों की प्रतिष्ठा से जुड़ा माना जा रहा है।

मतदान की प्रगति

मतदान सुबह से ही उत्साहजनक रहा।

सुबह 9 बजे तक 223 मत (18%)

सुबह 11 बजे तक 420 मत (35.26%)

दोपहर 1 बजे तक 583 मत (48.95%)

दोपहर 3 बजे तक 733 मत (61.54%)

शाम 5 बजे तक कुल 823 मत (69.10%)

पहचान पत्र को लेकर तनातनी

मतदान के दौरान एक समय पहचान पत्र को लेकर दोनों पक्षों में तनातनी हो गई। स्थिति बिगड़ती देख पुलिस ने तुरंत हस्तक्षेप कर हालात को संभाला। नवलगढ़ थाना अधिकारी सुगन सिंह स्वयं मौके पर मौजूद रहे और उन्होंने स्थिति को शांतिपूर्ण बनाया।

प्रशासन की सख्ती

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर डॉ. अरुण गर्ग ने बताया कि मतदान केंद्र जयपुरिया मंदिर धर्मशाला के बाएं और दाएं भाग में आयोजित हुआ।

केंद्र संख्या 16 पर 637 मतदाता पंजीकृत व केंद्र संख्या 17 पर 554 मतदाता पंजीकृत
कुल 1,191 मतदाता सूचीबद्ध थे। मतदान प्रक्रिया पूरी तरह शांतिपूर्ण और पारदर्शी तरीके से सम्पन्न हुई। किसी भी प्रकार की गड़बड़ी रोकने के लिए भारी पुलिस जाप्ता तैनात रहा।

मतगणना आज

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मतगणना 22 अगस्त 2025, सुबह 9 बजे से होगी। परिणाम के बाद यह स्पष्ट होगा कि वार्ड 10 का यह प्रतिष्ठापूर्ण उपचुनाव किसके खाते में जाता है-कांग्रेस या बीजेपी।

Related Articles