झारखंड के प्रधानाध्यापकों ने किया जीणी स्कूल का दौरा:पीएम श्री महात्मा गांधी स्कूल की शैक्षणिक और प्रबंधन व्यवस्था को देखा
झारखंड के प्रधानाध्यापकों ने किया जीणी स्कूल का दौरा:पीएम श्री महात्मा गांधी स्कूल की शैक्षणिक और प्रबंधन व्यवस्था को देखा

पिलानी : पीएम श्री महात्मा गांधी विद्यालय, जीणी में झारखंड के विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों का एक समूह पहुंचा। संस्था प्रधान सुनीता कंवर के नेतृत्व में उनका स्वागत किया गया। यह समूह पीरामल स्कूल ऑफ लीडरशिप, बगड़ में चल रहे विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग ले रहा है। भ्रमण पर आए प्रधानाध्यापकों ने विद्यालय की नवाचारी शैक्षिक पद्धतियों का अध्ययन किया। उन्होंने आधुनिक कक्षा-कक्ष, पुस्तकालय, कंप्यूटर लैब और खेल सुविधाओं का निरीक्षण किया। विद्यालय की अनुशासन व्यवस्था और स्वच्छता प्रबंधन ने उन्हें प्रभावित किया।

विद्यार्थियों ने सामाजिक-भावनात्मक एवं नैतिक शिक्षण कार्यक्रम का प्रदर्शन किया। उन्होंने बताया कि ध्यान अभ्यास और भावनात्मक स्व-नियमन तकनीक शैक्षिक दबाव को कम करने में मदद करती हैं। एक छात्र ने बताया कि सी लर्निंग से वे अपनी भावनाओं को बेहतर समझते हैं और सहपाठियों के प्रति सम्मान की भावना विकसित करते हैं।
प्रधानाध्यापकों ने विद्यालय की ‘भामाशाह’ पहल के बारे में जाना। यह पहल सामुदायिक सहयोग को बढ़ावा देती है। बालवाटिका में छोटे बच्चों की कहानी, कला और खेल-आधारित शिक्षण गतिविधियों का भी अवलोकन किया।
झारखंड के एक प्रधानाध्यापक ने कहा कि यह भ्रमण सीखने का बेहतरीन अवसर था। उन्होंने कहा कि उचित योजना और समर्पण से ग्रामीण विद्यालय भी शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार ला सकते हैं। वे अपने विद्यालयों में यहां की कई अच्छी प्रथाओं को लागू करेंगे।
एक्सपोजर भ्रमण के बाद समूह द्वारा बताया गया कि यह कार्यक्रम शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार और स्कूली शिक्षा में नवाचारों को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल साबित हुआ। भविष्य में इस तरह के और भ्रमण आयोजित करने की योजना है, ताकि शिक्षकों के बीच ज्ञान और अनुभवों का आदान-प्रदान जारी रखा जा सके।