चिड़ावा उप जिला अस्पताल में डायलिसिस की सुविधा शुरू:दो आधुनिक मशीनों से मरीजों को मिलेगी राहत, कार्यक्रम में नहीं पहुंचे भाजपा के कई नेता
चिड़ावा उप जिला अस्पताल में डायलिसिस की सुविधा शुरू:दो आधुनिक मशीनों से मरीजों को मिलेगी राहत, कार्यक्रम में नहीं पहुंचे भाजपा के कई नेता

चिड़ावा : चिड़ावा के उप जिला अस्पताल में गुरुवार को दो अत्याधुनिक डायलिसिस मशीनों का शुभारंभ किया गया। भाजपा जिला अध्यक्ष हर्षिणी कुल्हरी ने इस सुविधा का उद्घाटन किया। अब मरीजों को डायलिसिस के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। इससे उनका समय और पैसा दोनों बचेगा।
कार्यक्रम में ओबीसी सदस्य पवन मावंडिया, पूर्व प्रधान कैलाश मेघवाल, प्रधान बिरमा देवी और झेरली सरपंच अनुप देवी मौजूद थे। पीएमओ डॉ. नितेश जांगिड़, डॉ. नेहा सुथार और डॉ. सन्त कुमार जांगिड़ समेत अन्य चिकित्सक भी शामिल हुए।
हालांकि, इस कार्यक्रम में भाजपा की आंतरिक कलह सामने आई। जिला अध्यक्ष की मौजूदगी के बावजूद नगर मंडल अध्यक्ष और उनकी कार्यकारिणी के पदाधिकारी कार्यक्रम में नहीं आए। भाजपा के जिला महामंत्री और पिलानी विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी राजेश दहिया भी नदारद रहे।