[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

रामकृष्ण मिशन खेतड़ी द्वारा 10 हज़ार विद्यार्थियों के लिए नेत्र जाँच शिविर का उपखंड अधिकारी मुकेश चौधरी ने किया शुभारंभ


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

रामकृष्ण मिशन खेतड़ी द्वारा 10 हज़ार विद्यार्थियों के लिए नेत्र जाँच शिविर का उपखंड अधिकारी मुकेश चौधरी ने किया शुभारंभ

रामकृष्ण मिशन खेतड़ी द्वारा 10 हज़ार विद्यार्थियों के लिए नेत्र जाँच शिविर का उपखंड अधिकारी मुकेश चौधरी ने किया शुभारंभ

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विजेन्द्र शर्मा

खेतड़ी : बच्चों की आँखों की सुरक्षा और देखभाल के उद्देश्य से रामकृष्ण मिशन, खेतड़ी द्वारा क्षेत्र के राजकीय एवं निजी विद्यालयों में अध्ययनरत लगभग 10 हजार छात्र–छात्राओं के लिए ‘नेत्र जाँच शिविर’ का आयोजन 21 अगस्त 2025 से किया जा रहा है।इस शिविर का शुभारंभ गुरुवार को राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, खेतड़ी में किया गया। शुभारंभ अवसर पर समामी आत्मनिष्ठानंद महाराज सचिव, रामकृष्ण मिशन खेतड़ी, उपखंड अधिकारी मुकेश चौधरी, खंड मुख्य शिक्षा अधिकारी अनुकम्पा अरडावतीया तथा खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. हरीश यादव एवं आयुष विभाग, खेतड़ी के अधिकारियों ने दीप प्रज्वलित कर शिविर की शुरुआत की। अतिथियों ने विद्यार्थियों को आँखों के स्वास्थ्य को लेकर जागरूक रहने और समय-समय पर जाँच करवाने की सलाह दी।

इस अवसर पर राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की प्रधानाचार्या मंजू सैनी, सहाय नेत्र चिकित्सालय जयपुर से आए डॉक्टर्स एवं टेक्नीशियन, स्वामी कृपाशिलानंद, स्वामी प्रशांतानंद, कृष्ण कुमावत, चंद्रमोहन, रूपेण, हर्वेंदर, कालीचरण गुप्ता सहित विद्यालय के शिक्षक व छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।

Related Articles