[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

स्मार्ट मीटर लगाने के विरोध में बड़ाऊ और जसरापुर के व्यापारियों ने बंद रखा प्रतिष्ठान


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

स्मार्ट मीटर लगाने के विरोध में बड़ाऊ और जसरापुर के व्यापारियों ने बंद रखा प्रतिष्ठान

स्मार्ट मीटर लगाने के विरोध में बड़ाऊ और जसरापुर के व्यापारियों ने बंद रखा प्रतिष्ठान

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विजेन्द्र शर्मा

खेतड़ी : झुंझुनूं जिले में राज्य सरकार द्वारा स्मार्ट मीटर जबरन लगाने के विरोध में बुधवार को स्मार्ट मीटर हटाओ संघर्ष समिति बड़ाऊ और जसरापुर के व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखे।ग्राम पंचायत बड़ाऊ में समिति के आह्वान पर सभी व्यापारियों ने स्मार्ट मीटर लगाने का विरोध करते हुए अपनी दुकानें बंद रखीं। सरपंच जितेंद्र सिंह चांवरिया और मनोहर सिंह शेखावत ने कहा कि सरकार स्मार्ट मीटर लगाकर बिजली उपभोक्ताओं पर आर्थिक बोझ थोप रही है। इसके विरोध में सभी व्यापारियों ने मिलकर बाजार को पूर्णतया बंद रखा और स्पष्ट किया कि स्मार्ट मीटर नहीं लगाए जाएंगे। इसी तरह जसरापुर में भी सभी व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर स्मार्ट मीटर योजना का विरोध किया। इस बंद से दोनों क्षेत्रों में व्यापारिक गतिविधियाँ ठप रहीं और सरकार की नीति के खिलाफ लोगों की नाराज़गी साफ झलकती रही।

Related Articles