पुलिस व डीएसटी टीम की बड़ी कार्रवाई
26 किलो 730 ग्राम डोडा पोस्त चूरा बरामद, पंजाब निवासी तस्कर गिरफ्तार

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत चूरू पुलिस और डीएसटी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 26.730 किलो डोडा पोस्त चूरा बरामद कर एक तस्कर को गिरफ्तार किया। साथ ही एक ट्रक को भी जब्त किया गया है।
पुलिस अधीक्षक जय यादव (IPS) ने बताया कि कार्रवाई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लोकेन्द्र दादरवाल (RPS) एवं वृताधिकारी सुनिल झाझड़िया (RPS) के सुपरविजन में की गई। डीएसटी टीम से मिली आसूचना पर थाना सदर चूरू प्रभारी बलवंत सिंह के नेतृत्व में टीम ने ढाढर टोल नाका से आगे सिद्धार्थ होटल के सामने एनएच-52 पर नाकाबंदी की।
नाकाबंदी के दौरान संदिग्ध ट्रक PB 11 BR 6161 की तलाशी ली गई। ट्रक के केबिन से सफेद प्लास्टिक कट्टे में 26 किलो 730 ग्राम डोडा पोस्त चूरा बरामद हुआ। मौके से आरोपी जसकिरत सिंह (30) पुत्र भगवंत सिंह, निवासी कोटली, थाना पायल, जिला लुधियाना (पंजाब) को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना सदर चूरू में धारा 8/15 NDPS एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान उपनिरीक्षक रामकरण (थानाधिकारी रतननगर) को सौंपा है।