[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

तीन टुकड़ों में मिली युवक की लाश:25 फीट गहरे गड्‌ढे में सड़ रही थी; बेटी की सगाई से एक दिन पहले हुआ था गायब


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
गुढ़ागौड़जीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

तीन टुकड़ों में मिली युवक की लाश:25 फीट गहरे गड्‌ढे में सड़ रही थी; बेटी की सगाई से एक दिन पहले हुआ था गायब

तीन टुकड़ों में मिली युवक की लाश:25 फीट गहरे गड्‌ढे में सड़ रही थी; बेटी की सगाई से एक दिन पहले हुआ था गायब

गुढ़ागौड़जी : घटना झुंझुनूं जिले के गुढ़ागौड़जी थाना इलाके के हांसलसर गांव की है। 25 फीट गहरे गड्‌ढे में तीन टुकड़ों में युवक की लाश मिली। उसे बेरहमी से काटा गया था। पैर, धड़ और हाथ तीनों अलग-अलग पड़े थे। शव सड़ कर काला पड़ चुका था। उससे भयंकर बदबू आ रही थी। युवक अपनी बेटी की सगाई से एक दिन पहले यानी 13 अगस्त से लापता था। घटना गुढ़ागौड़जी थाना इलाके के हांसलसर गांव की है। परिजनों ने 17 अगस्त को हांसलसर निवासी मुकेश श्योराण पुत्र रामकरण (39) की गुमशुदगी की रिपोर्ट गुढ़ागौड़जी थाने में दर्ज कराई थी। शव के पास पड़ी चप्पल और कपड़ों से मृतक की पहचान हुई। सूचना पर गुढ़ागौड़जी थानाधिकारी राममनोहर ठोलिया और नवलगढ़ डिप्टी पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। जांच शुरू की। थानाधिकारी राममनोहर ठोलिया ने प्रारंभिक तौर पर हत्या की आशंका जताई है।

ग्रामीण ने गड्‌ढे में पड़ा देखा शव

जानकारी के अनुसार, ग्रामीण मोहनलाल बुधवार दोपहर करीब 12 बजे अपने खेत पर जा रहा था। इस दौरान हांसलसर से केशरीपुरा जाने वाले कच्चे रास्ते के पास करीब 25 फीट गहरे गड्‌ढे में शव मिला।

उसने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया। फॉरेंसिक टीम को बुलाकर मौके से साक्ष्य जुटाए गए हैं। मृतक के घर से घटनास्थल महज 500 मीटर की दूरी पर है।

नवलगढ़ डीएसपी ने भी घटनास्थल का मौका-मुआयना किया। उन्होंने कहा- परिजनों और ग्रामीणों से पूछताछ की जा रही है। मृतक के मोबाइल कॉल डिटेल और अन्य पहलुओं को भी जांच के दायरे में लिया है।

तीन जगह से कटा मिला शव

थानाधिकारी राममनोहर ठोलिया ने बताया- घटनास्थल से साक्ष्य इकट्ठे कर लिए हैं। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। शव करीब पांच दिन पुराना लग रहा है। शव तीन जगह से कटा मिला है। वह सड़ कर गल चुका था। उठाते ही कई टुकड़े हो गए। जांच शुरू कर दी है।

उन्होंने बताया कि परिवार में फिलहाल माहौल गमगीन है। मुकेश की गुमशुदगी 17 अगस्त को दर्ज कराई गई थी। जैसे ही परिजन रिपोर्ट देंगे, मामला दर्ज कर लिया जाएगा।

बेटी की सगाई से पहले हुआ था गायब

परिवार के अनुसार- मुकेश 13 अगस्त को अचानक घर से लापता हो गया था। 14 अगस्त को उसकी बड़ी बेटी की सगाई थी। परिवार वालों ने तलाश की, लेकिन वह नहीं मिला। परिवार ने किसी तरह बेटी की सगाई करवाई। मुकेश का कोई सुराग नहीं मिलने पर 17 अगस्त को गुढ़ागौड़जी थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई गई।

शव की हालत देख परिजन हुए बेसुध

मुकेश के परिवार में पत्नी, एक बेटा और दो बेटियां हैं। दोनों बेटी कॉलेज में पढ़ती हैं। बेटा दसवीं क्लास में पढ़ता है। पत्नी गृहिणी है। परिवार में मुकेश के माता-पिता और बड़ा भाई व उनकी पत्नी भी रहती है। बड़ा भाई सेना में है। मुकेश खेती करता था। शव की हालत देख पत्नी समेत अन्य परिजन बेसुध हो गए।

Related Articles