हज 2026 की पहली किस्त जमा करवाने की अन्तीम 20 तारीख आज इमरान खान
हज 2026 की पहली किस्त जमा करवाने की अन्तीम 20 तारीख आज इमरान खान

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला मुख्यालय पर सेंट्रल हज कमेरी के द्वारा हज 2026 लाटरी निकलने के बाद एडवास किस्त जमा करवाने की अंतिम तिथि 20 अगस्त निर्धारित कि गई है। राजस्थान स्टेट हज कमेटी के स्टेट इस्पेक्टर 2024 के इमरान सरकेल ने बताया कि इस बार चूरू जिले से 72 हज यात्रियों का चयन हुआ है। हज की पहली किस्त जमा करवाने के साथ आवेदन कर्ता का फिटनेस सर्टीफिकेट व आवेदन 25 अगस्त तक राजस्थान हज हाउस कर्बला मैदान जयपुर में जमा करवाने होंगे सेन्ट्रल हज कमेटी से किस्त जमा करवाने की अंतिम तारीख 20 अगस्त है। और आगे तारीख बढ़ाने की भी मांग की गई है।