स्मार्ट मीटर विरोध में आज नवलगढ़ बंद
स्मार्ट मीटर विरोध में आज नवलगढ़ बंद
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
नवलगढ़ : झुंझुनूं जिले में स्मार्ट मीटर लगाए जाने के विरोध को लेकर आक्रोश बढ़ता जा रहा है। इसी क्रम में आज 20 अगस्त 2025, बुधवार को जिलेभर में बाजार, स्कूल, फल-सब्जी की रेहड़ियां और टेम्पो पूरी तरह बंद रखकर विरोध दर्ज कराया जाएगा। नवलगढ़ में भी बंद को व्यापक समर्थन मिला है। घूम चक्कर व्यापार मंडल और पीपली चौक व्यापार मंडल सहित कई संगठनों ने नवलगढ़ बंद की घोषणा करते हुए कहा कि स्मार्ट मीटर के खिलाफ यह आंदोलन आमजन के हित में है। व्यापार मंडल पदाधिकारियों ने सभी व्यापारी बंधुओं से अपील की है कि वे बंद का समर्थन कर अपनी एकजुटता का परिचय दें।