सीसीटीवी फुटेज से पकड़ा गया चोर:विश्वकर्मा मंदिर के पास से की थी बाइक चोरी, पुलिस ने वाहन किया बरामद
सीसीटीवी फुटेज से पकड़ा गया चोर:विश्वकर्मा मंदिर के पास से की थी बाइक चोरी, पुलिस ने वाहन किया बरामद

चूरू : चूरू में कोतवाली पुलिस ने बाइक चोरी के एक मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है। डाबला गांव के ललित प्रजापत ने 16 अगस्त को कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। उन्होंने बताया कि 15 अगस्त की सुबह उन्होंने अपनी बाइक विश्वकर्मा मंदिर के पास वाली गली में खड़ी की थी। दोपहर करीब 12 बजे जब वे वापस आए तो बाइक गायब थी।
पीड़ित ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच की। फुटेज में खांसोली निवासी दीपक कुमार मेघवाल बाइक चोरी करते हुए दिखाई दिया। कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस ने आरोपी का पीछा किया और उसे डाबला रोड बीहड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया। चोरी की गई बाइक भी बरामद कर ली गई है।
कोतवाली थानाधिकारी सुखराम चोटिया के अनुसार पुलिस हर चोरी के मामले को गंभीरता से ले रही है। तकनीकी साक्ष्यों और टीमवर्क की मदद से आरोपी को जल्द पकड़ने में सफलता मिली। मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।