स्मार्ट मीटर के खिलाफ खेतड़ी में विरोध:व्यापारियों ने किया प्रदर्शन, बुधवार को बंद का ऐलान
स्मार्ट मीटर के खिलाफ खेतड़ी में विरोध:व्यापारियों ने किया प्रदर्शन, बुधवार को बंद का ऐलान

खेतड़ी : खेतड़ी में स्मार्ट मीटर के विरोध में व्यापारियों ने मंगलवार को प्रदर्शन किया। व्यापारी बुधवार को अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर हड़ताल का समर्थन करेंगे। स्मार्ट मीटर हटाओ संघर्ष समिति के हरमेंद्र चनानिया ने बताया कि खेतड़ी के व्यापारी 20 अगस्त को झुंझुनूं बंद का समर्थन करेंगे।
संघर्ष समिति के हरमेंद्र चनानिया ने बताया कि खेतड़ी मुख्य बाजार सब्जी मंडी में स्मार्ट मीटर हटाओ संघर्ष समिति के सदस्यों और सब्ज़ी मंडी के व्यापारियों ने कल 20 अगस्त को झुंझुनूं बंद में खेतड़ी बंद का भी समर्थन किया है। उन्होंने बताया कि स्मार्ट मीटर लगाने के नाम पर सरकार द्वारा बेवजह आमजन पर आर्थिक बोझ डालने का काम किया जा रहा है। पूर्व में लगे मीटर सही तरीके से संचालित होने के बावजूद भी विभाग द्वारा जबरन मीटर बदलने का कार्य किया जा रहा है। स्मार्ट मीटर नहीं लगाने को लेकर पूर्व में ज्ञापन व अन्य गतिविधियों के माध्यम से सरकार को अवगत करवाया गया था, लेकिन सरकार हठधर्मिता कर रही है। ऐसे में बुधवार को जिले में पूर्ण रूप से हड़ताल कर राज्य सरकार की स्मार्ट मीटर योजना का बहिष्कार किया जाएगा।
प्रदर्शन में संजय नालपुरिया, अरविन्द निर्वाण, राजेश सांखला, सत्यनारायण कुमावत, हनुमान प्रसाद सैनी, गिगराज सैनी, रामेश्वर सैनी, कन्हैया लाल सैनी, प्रहलाद सैनी, नंदू सिंधी, लाला नारनौली, राजू गुप्ता समेत कई व्यापारी शामिल हुए। व्यापारियों ने बुधवार को पूर्ण बंद के जरिए राज्य सरकार की स्मार्ट मीटर योजना का विरोध करने का फैसला लिया है।