हरियाणा में टीचर हत्याकांड का विरोध:सादुलपुर में 500 लोगों ने कैंडल मार्च निकाला, टायर जलाकर किया प्रदर्शन
हरियाणा में टीचर हत्याकांड का विरोध:सादुलपुर में 500 लोगों ने कैंडल मार्च निकाला, टायर जलाकर किया प्रदर्शन

सादुलपुर : हरियाणा के लोहारू में शिक्षिका मनीषा स्वामी की हत्या के विरोध में सादुलपुर के धोलिया गांव में सोमवार को विरोध प्रदर्शन हुआ। शाम 8 बजे गांव के मुख्य चौक से कैंडल मार्च शुरू हुआ। प्रदर्शनकारी गांव के मुख्य मार्गों से होते हुए बस स्टैंड तक पहुंचे। मोमबत्तियां लेकर महिलाएं, पुरुष और आम नागरिकों ने एक किलोमीटर लंबा मार्च निकाला। बस स्टैंड पर पहुंचकर लोगों ने टायर जलाकर विरोध जताया। प्रदर्शनकारियों ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की।
प्रदर्शन में दीनू राठौड़, सविता धोलिया, शांति देवी, आरपी साहू, महेंद्र धोलिया, वीरेंद्र कालीरावना, सोनू फंडन, कृष्ण शाहू, राजेश नेन, भगवान सिंह और जितेंद्र राठौड़ समेत 500 से अधिक लोग शामिल हुए। इनमें बच्चे, युवा और बुजुर्ग भी थे। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि हरियाणा में हुए इस अपराध के खिलाफ लोगों में रोष है। कुछ दिन पहले सिंघानी में एक शिक्षिका की गला काटकर हत्या कर दी गई थी। आरोपी अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन से आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।