सिंघाना में पिता की हत्या का आरोपी बेटा गिरफ्तार:लोहे की एंगल से पिता पर हमला, इलाज के दौरान हुई थी मौत
सिंघाना में पिता की हत्या का आरोपी बेटा गिरफ्तार:लोहे की एंगल से पिता पर हमला, इलाज के दौरान हुई थी मौत

सिंघाना : सिंघाना में पुलिस ने पिता की हत्या के आरोप में बेटे को गिरफ्तार किया है। घरड़ाना कलां निवासी राकेश कुमार ने 10 अगस्त को अपने पिता सुमेर सिंह के साथ मारपीट की थी। आरोपी ने आपसी कहासुनी के बाद पिता के सिर पर लोहे की एंगल से वार किया। गंभीर चोटों के कारण सुमेर सिंह को पहले सिंघाना अस्पताल ले जाया गया। हालत बिगड़ने पर उन्हें झुंझुनूं बीडीके अस्पताल रेफर किया गया। वहां से जयपुर एसएमएस अस्पताल भेजा गया, जहां 16 अगस्त को इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।
मामले की रिपोर्ट मृतक के बड़े बेटे संजय कुमार ने दर्ज कराई। एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय के निर्देश पर विशेष टीम का गठन किया गया। पुलिस ने संभावित ठिकानों पर दबिश देकर आरोपी राकेश कुमार को घरड़ाना कला से गिरफ्तार कर लिया। थानाधिकारी रामसिंह के नेतृत्व में टीम आरोपी से पूछताछ कर रही है। इस दौरान टीम में थानाधिकारी रामसिंह, एएसआई शेरसिंह, कॉन्स्टेबल सुशील कुमार, पवन कुमार, विरेन्द्र कुमार आदि शामिल थे ।