[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

लोहार्गल धाम से बाबा मालकेतु की 24 कोसी परिक्रमा का शुभारंभ


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
उदयपुरवाटीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

लोहार्गल धाम से बाबा मालकेतु की 24 कोसी परिक्रमा का शुभारंभ

बाबा मलकेतु की पालकी यात्रा में उमड़े श्रद्धालु, किरोड़ी में पहला पड़ाव

लोहार्गल : लोहार्गल धाम से बाबा मालकेतु की सूर्य क्षेत्र 24 कोसी परिक्रमा का शुभारंभ रविवार शाम 5:15 बजे लोहार्गल धाम के खाखीजी मंदिर से हुआ। अखिल भारतीय चतुर्थ संप्रदाय एवं खाकी अखाड़े के महंत घनश्याम दास महाराज के सानिध्य में बाबा मालकेतु की पालकी यात्रा प्रारंभ हुई। पालकी को विधिवत पूजा-अर्चना के बाद सूर्यकुंड ले जाया गया, जहां गोमुख व पालकी की विशेष पूजा संपन्न हुई।

पहले जत्थे में ठाकुरजी की पालकी के साथ संत-महात्मा और श्रद्धालुओं की टोली शामिल रही। यात्रा के दौरान अरावली की वादियों में “श्रीराम” के जयघोष गूंजते रहे।

परिक्रमा का पहला पड़ाव चिराना गांव होते हुए किरोड़ी में हुआ। चिराना में ठाकुरजी की विशेष पूजा-अर्चना की गई, जबकि किरोड़ी में श्रद्धालुओं ने भजन-कीर्तन कर रात्रि विश्राम किया। सोमवार सुबह पालकी किरोड़ी से शाकंभरी के लिए प्रस्थान करेगी।

गोगानवमी से शुरू हुई यह परिक्रमा अमावस्या के दिन शाही महास्नान के साथ संपन्न होगी। सूर्य मंदिर लोहार्गल के महंत अवधेशाचार्य महाराज ने कहा कि अमावस्या को सूर्यकुंड में स्नान का विशेष महत्व है। वहीं, वेंकटेश बालाजी मंदिर के महंत अश्विनी दास महाराज के अनुसार श्रद्धालुओं को इस 24 कोसी परिक्रमा में अवश्य शामिल होना चाहिए।

Related Articles