निशा यादव ने चिकित्सा अधिकारी का कार्यभार संभाला
निशा यादव ने चिकित्सा अधिकारी का कार्यभार संभाला

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अनिल शर्मा
शिमला : राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिमला में सोमवार 18 अगस्त को ग्राम शिमला की बेटी निशा यादव पुत्री सत्यवीर यादव ने चिकित्सा अधिकारी के पद पर कार्यभार ग्रहण किया। इस अवसर पर ग्रामीणों ने खुशी व्यक्त करते हुए उनका साफा ओढ़ाकर स्वागत किया और लड्डू बांटकर जश्न मनाया।
कार्यभार ग्रहण समारोह में पंडित गोविंद राम शर्मा ने तिलक कर स्वागत किया, वहीं चिकित्सा प्रभारी डॉ. चंद्रशेखर ने उन्हें औपचारिक रूप से पदभार ग्रहण करवाया।
गांव की बेटी को चिकित्सा अधिकारी बनने पर सम्मानित करने वालों में प्रिंसिपल चंद्र प्रकाश शर्मा, प्रदीप शर्मा, विपिन विक्रम, मनजीत लाठर, बनवारी लाल, झबु सिंह पचेरिया, राम सिंह पचेरिया, पप्पू यादव, जय सिंह, सोहनलाल हवलदार, कुशाल सिंह, सतीश, कैप्टन केसर देव, हवा सिंह, मास्टर राम सिंह, बिल्लू, राजेंद्र, मास्टर राजेंद्र पचेरिया, पवन, पपन भलड, रामावतार, राम कला, सुमन, मिंटू गीदोड़ी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
गांववासियों ने इस उपलब्धि को गर्व का क्षण बताया और कहा कि निशा यादव आने वाले समय में समाज की सेवा में एक मिसाल कायम करेंगी।