[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

चोरी की घटना का खुलासा नहीं होने और स्मार्ट मीटर के विरोध में चंवरा चौफूल्या रहा बंद


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
उदयपुरवाटीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

चोरी की घटना का खुलासा नहीं होने और स्मार्ट मीटर के विरोध में चंवरा चौफूल्या रहा बंद

धरने पर बैठे किसान मजदूर और व्यापारीयों ने पुलिस प्रशासन और सरकार के खिलाफ लगाए नारे, एसआई भींवाराम को सौंपा ज्ञापन पुलिस द्वारा 5 दिन में चोरों को पकड़ने के आश्वासन के बाद उठाया धरना

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : जेपी महरानियां

चंवरा : विद्युत निगम द्वारा लगाए जा रहे स्मार्ट मीटर और 30 जुलाई को चंवरा चौफूल्या में दुकान में हुई चोरी तथा नेवरी रोड़ स्थित बालाजी मंदिर में सफाई कर रही महिला का मंगलसूत्र तोड़कर फरार होने वाले चोरों का पुलिस द्वारा अभी तक खुलासा नहीं करने से गुस्साए ग्रामीणों ने सोमवार को मजदूर किसान एवं व्यापार मंडल संघर्ष समिति के अध्यक्ष नत्थू राम सैनी के नेतृत्व में सभी व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद कर पौंख रोड़ पर एकत्रित होकर रैली के रुप में नारेबाजी करते हुए नेवरी रोड़ पर स्थित बालाजी मंदिर के पास धरने पर बैठ गए। पुलिस प्रशासन और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए धरनार्थियों ने कहा कि 30 जुलाई को हुई चोरी की घटना का गुढ़ागौड़जी थानाधिकारी राममनोहर द्वारा 4 दिन में खुलासा करने का आश्वासन दिया गया था। लेकिन घटना के 20 दिन बीत जाने के बाद भी चोरी के आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया है जो पुलिस प्रशासन पर सवालिया निशान खड़ा करता है।

धरने को संबोधित करते हुए किसान नेता एवं पूर्व उप जिला प्रमुख विद्याधर सिंह गिल ने कहा कि राजस्थान सरकार और विद्युत निगम ने स्मार्ट मीटर के नाम पर किसान, मजदूर और आमजन को लूटने का एक षड़्यंत्र रचा है जिसका हम पुरजोर तरीके से विरोध करते हैं। हम किसी भी सूरत में स्मार्ट मीटर नहीं लगाने देंगे। आज पूरे जिले में स्मार्ट मीटर के विरोध में रैली निकाली गई है। इसके खिलाफ पूरे राजस्थान में बड़ा आंदोलन होगा। दोपहर में गुढ़ागौड़जी थाने के एसआई भींवाराम पुलिस जाब्ते के साथ धरना स्थल पहुंचे जहां धरनार्थियों से वार्ता की और पांच दिन में चोरी के आरोपियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया। धरनार्थियों ने अपनी मांगों का एसआई को ज्ञापन सौंपा। इसके बाद दोपहर 3 बजे व्यापारियों ने धरना समाप्त कर अपने प्रतिष्ठान खोले। वहीं चौफूल्या में दोपहर तक दुकानें बंद रहने के कारण आमजन को दैनिक उपभोग की वस्तुएं खरीदने में भारी परेशानी हुई।

इस दौरान किसान मजदूर एवं व्यापार मंडल संघर्ष समिति के अध्यक्ष नत्थूराम सैनी, पूर्व उप जिला प्रमुख विद्याधर सिंह गिल, गिरधारी लाल रावत, प्रताप सिंह बांगड़वा, रिछपाल सैनी, रतन सिंह राठौड़, जग्गू राम सैनी, मदनलाल सैनी किशोरपुरा, रतन धाबाई, नागरमल सैनी, शंकर लाल सैनी, भागूराम गुर्जर, राजेश सैनी, नरसीराम सैनी, मंतूराम अग्रवाल, नरसीराम सैनी, रविंद्र सिंह शेखावत, मुकेश कुमार सैनी, घनश्याम सैनी, अशोक कुमार, सांवरमल सैनी, भगवाना राम सैनी, शंकर लाल सैनी, रमेश सैनी, अरुण सैनी, मूलचंद गुर्जर, शिवपाल सैनी, मनीराम लमोड़, महेंद्र कुमार सैनी, श्रीराम दोराता, आनंद सिंघानिया सहित कई लोग धरने में शामिल रहे।

Related Articles