संत निरंकारी मिशन ने किया वृक्षारोपण
पर्यावरण संरक्षण हेतु मिशन द्वारा हर वर्ष लगाए जाते हैं पौधे
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
नवलगढ़ : संत निरंकारी मिशन शाखा नवलगढ़ की ओर से खटीकान बगीची, बिरोल रोड पर रविवार को वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर खटीक समाज अध्यक्ष जगदीश दायमा, समाजसेवी बाबूलाल तोसावड़ा, बजरंग जांगिड़, कुड़ीलाल सैनी, अर्जुन सांखला, गौरीशंकर सांखला, हरिराम बागड़ी, सेवादल शिक्षक रवि चावला, राहुल चौहान, मदन पंवार, बृजराज सांखला, मोनू चावला, बनवारी पंवार, लालचंद पंवार, निवास बागड़ी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
स्थानीय मुखी नरोत्तम चौहान ने बताया कि संत निरंकारी मिशन द्वारा पूरे भारतवर्ष में वन नेशन – वन प्लांटेशन अभियान के तहत लाखों पौधे लगाए जा रहे हैं और उनकी नियमित देखभाल भी की जाती है। पिछले वर्षों में लगाए गए पौधे अब वृक्ष का रूप ले चुके हैं।
वृक्षारोपण के पश्चात आध्यात्मिक सत्संग का आयोजन हुआ, जिसमें महात्मा नरोत्तम जी ने विचार रखते हुए कहा कि “पेड़-पौधे हमारे जीवन के अभिन्न अंग हैं, ये हमें प्राणवायु ऑक्सीजन देते हैं और पर्यावरण को शुद्ध रखते हैं। साथ ही ये अनेक पक्षियों और जीवों का आश्रय स्थल भी हैं। सभी को अधिक से अधिक वृक्ष लगाने चाहिए।”
अंत में स्थानीय मुखी नरोत्तम लाल चौहान ने सभी का आभार व्यक्त किया।