विश्व हिंदू परिषद् स्थापना दिवस व जन्माष्टमी महोत्सव आज
विश्व हिंदू परिषद् स्थापना दिवस व जन्माष्टमी महोत्सव आज
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
नवलगढ़ : विश्व हिंदू परिषद् का स्थापना दिवस व श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव सोमवार, 18 अगस्त 2025 को दोपहर 3:30 से शाम 5:30 बजे तक बावड़ी गेट स्थित मिठ्ठूका धर्मशाला में आयोजित होगा। कार्यक्रम में धार्मिक व सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं होंगी। 12 वर्ष तक के बच्चों के लिए हनुमान चालीसा सुनाओ प्रतियोगिता व कृष्ण-राधा रूप सज्जा प्रतियोगिता आयोजित की जाएंगी। साथ ही सभी वर्गों के लिए धार्मिक प्रश्नोत्तरी, गीता श्लोक वाचन और अंत्याक्षरी प्रतियोगिता रखी गई हैं। विजेताओं और सभी सफल प्रतिभागियों को आकर्षक उपहार दिए जाएंगे। कार्यक्रम का समापन अल्पाहार व प्रसाद वितरण से होगा।