रींगस में मासिक चिकित्सा और नेत्र लेंस प्रत्यारोपण कैंप:138 रोगियों का मुफ्त इलाज, 41 मरीजों का नेत्र ऑपरेशन के लिए चयन
रींगस में मासिक चिकित्सा और नेत्र लेंस प्रत्यारोपण कैंप:138 रोगियों का मुफ्त इलाज, 41 मरीजों का नेत्र ऑपरेशन के लिए चयन

रींगस : रींगस की रामानंद पाठशाला में रविवार को रोटरी क्लब द्वारा निशुल्क मासिक चिकित्सा और नेत्र लेंस प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 138 रोगियों का निशुल्क इलाज किया गया। इनमें से 41 नेत्र रोगियों को ऑपरेशन के लिए चुना गया।
शिविर का शुभारंभ अतिथियों और चिकित्सा अधिकारियों ने भगवान गणेश की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। डॉ. अजय सक्सैना ने होम्योपैथिक चिकित्सा की। डॉ. भंवर सिंह ताखर ने फिजियोथेरेपी सेवाएं दीं। पीएस राजपूत ने घरेलू नुस्खों से इलाज किया। शंकरा आई हॉस्पिटल जयपुर की टीम ने मरीजों की जांच कर मुफ्त दवाइयां वितरित कीं।
चयनित 41 नेत्र रोगियों को निशुल्क जयपुर ले जाकर ऑपरेशन कराया जाएगा। रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष निर्मल गुप्ता ने बताया कि क्लब अब तक 2,928 नेत्र रोगियों के सफल ऑपरेशन करवा चुका है। शिविर में डॉ. दीपशिखा, दीनदयाल पंवार, प्रिया शर्मा, योगेश वर्मा समेत कई चिकित्सकों ने सेवाएं दीं। सीसीए शिक्षण संस्थान के स्काउट्स ने भी शिविर में सहयोग किया।