श्रद्धालुओं ने गोगा महाराज को चढ़ाए रक्षासूत्र ओर मांगी मन्नतें
श्रद्धालुओं ने गोगा महाराज को चढ़ाए रक्षासूत्र ओर मांगी मन्नतें

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
इस्लामपुर : इंदोखला जोहड़ स्थित गोगाजी महाराज के मंदिर पर रविवार शाम को विशाल मेले का आयोजन हुआ। मंदिर में दोपहर बाद से ही श्रद्धालुओं का आना-जाना लगा रहा। देखते ही देखते देर शाम तक मेले में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। श्रद्धालुओं ने गोगाजी महाराज को गुलगुले और पूड़ी का भोग लगाया। भाइयों ने रक्षाबंधन के दिन बहनों द्वारा बांधे गए रक्षासूत्र को खोल कर गोगादेव को चढ़ाया और बहनों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। श्रद्धालुओं की ओर से भोग लगाने के बाद मन्नत मांगी गई। मेले का छोटे-छोटे बच्चों ओर महिलाओं ने जमकर आंनद उठाया। मेले में लगी विभिन्न स्टालों पर श्रद्धालुओं की ओर से जमकर खरीदारी की गई।