घाँघू में विद्यालय स्टाफ बना सहयोगी
घाँघू में विद्यालय स्टाफ बना सहयोगी
घाँघू में विद्यालय स्टाफ बना सहयोगी
चूरू : जिले के निकटवर्ती गांव घाँघू के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय के समस्त स्टाफ ने विद्यालय के शैक्षणिक उन्नयन के साथ-साथ भौतिक विकास की शुरुआत की है। प्रधानाचार्य सिकन्दर कुरैशी ने बताया कि विद्यालय में वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक रामसिंह ने 25000 रुपए की लागत से एक वाटिका का निर्माण करवाया है तथा समस्ट स्टाफ ने मिलकर स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विद्यालय को 32600 रुपए का नकद सहयोग भी दिया है। सहयोगकर्ताओं में सिकंदर कुरैशी, आदित्य झाझड़ा, मनीष भार्गव, रामनिवास, सरोज, शक्ति सिंह राठौड़, पवन सिंह, महेश कुमार, सुभाष धानिया, देवेन्द्र राहड़, राकेश कुमार, अनिता कुमारी, करिश्मा, प्रिंयका कुमारी, अनिल कुमार एवं सुरेश कुमार थे।
इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि संजय कुमार, हाजी अब्दुल हबीब अनवरी, हनुमान प्रसाद मेघवाल, बरकत खान, कासम अली खान, सुखलाल सिहाग, सांवरमल राहड़, रणवीर फ़गेड़िया, अशोक मेघवाल, बीरबल नोखवाल, सुरेश दर्जी, राजकुमार फगेड़िया, गुमानाराम मांझू, सुबेदार सफी मोहम्मद तथा अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।