डुलानिया में व्यक्ति का सड़ा गला शव मिला:बकरी चराने वाले को झाड़ियों में दिखा, हत्या की आशंका
डुलानिया में व्यक्ति का सड़ा गला शव मिला:बकरी चराने वाले को झाड़ियों में दिखा, हत्या की आशंका

पिलानी : पिलानी थाना क्षेत्र के डुलानिया गांव में शनिवार देर शाम एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई। शव झाड़ियों के पास खुले मैदान में पड़ा हुआ था, जो बुरी तरह सड़ चुका था। मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। घटना के बाद पूरे इलाके में भय और आशंका का माहौल बन गया है।
गड़रिये को दिखा शव
शनिवार शाम करीब 7 बजे एक गड़रिया अपनी बकरियां चराने के लिए डुलानिया गांव के बाहरी इलाके में गया। वहां उसे अचानक तेज दुर्गंध महसूस हुई। दुर्गंध के स्रोत की तलाश करते हुए उसने झाड़ियों के पास एक शव देखा। गड़रिया ने तुरंत गांववालों को सूचना दी। कुछ ही देर में बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर इकट्ठे हो गए और पुलिस को खबर दी गई।
सूचना पर पिलानी पुलिस मौके पर पहुंची। शव जीएसएस (ग्रिड सब स्टेशन) के नजदीक मिला है, जहां आसपास की जमीन लंबे समय से खाली पड़ी हुई है। शव की हालत देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि मौत को 3–4 दिन हो चुके हैं। गर्मी और खुले में पड़े रहने के कारण शव बुरी तरह गल-सड़ गया था।
मामले को गंभीर मानते हुए वृताधिकारी विकास धींधवा और पिलानी थाना प्रभारी रणजीत सिंह सेवदा भी घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने क्षेत्र का निरीक्षण किया और फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाने के निर्देश दिए। शव को कब्जे में लेकर पिलानी अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया और पंचनामा की कार्रवाई की गई।

फोरेंसिक टीम करेगी जांच
पुलिस सूत्रों ने बताया कि रविवार सुबह एफएसएल (फोरेंसिक साइंस लैब) की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर जांच करेगी। टीम मौके से फिंगरप्रिंट, डीएनए सैंपल, कपड़ों के रेशे और अन्य साक्ष्य एकत्र करेगी। विशेषज्ञों की रिपोर्ट के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि मौत दुर्घटनावश हुई है, आत्महत्या है या हत्या।
पहचान की कोशिशें जारी
शव से दुर्गंध इतनी अधिक थी कि मृतक की पहचान मुश्किल हो गई। मृतक की उम्र करीब 35 से 45 वर्ष आंकी जा रही है। शव के पास कोई दस्तावेज या पहचान पत्र नहीं मिला। पुलिस ने अज्ञात शव की तस्वीर आसपास के सभी थानों में भेज दी है और गुमशुदा लोगों की रिपोर्ट से मिलान किया जा रहा है।
गांववालों का कहना है कि डुलानिया का इलाका आमतौर पर शांत और सुरक्षित माना जाता है, लेकिन अचानक शव मिलने से लोग सहमे हुए हैं। चूंकि हरियाणा बॉर्डर यहां से कुछ किलोमीटर की दूरी पर है, ग्रामीणों का शक है कि कहीं बाहर से लाकर शव यहां न फेंक दिया गया हो।