सादुलपुर में बदमाशों ने महिला की चेन लूटी:मंदिर से लौटते समय हुई वारदात, पुलिस ने की नाकाबंदी
सादुलपुर में बदमाशों ने महिला की चेन लूटी:मंदिर से लौटते समय हुई वारदात, पुलिस ने की नाकाबंदी

सादुलपुर : सादुलपुर में एक महिला से 16 अगस्त को दिनदहाड़े चेन स्नैचिंग की वारदात सामने आई है। यह घटना पिलानी मोड़ तिराहे के पास दोपहर के समय में हुई है । जब महिला मंदिर से अपने घर लौट रही थीं। इसी दौरान एक बाइक सवार युवक ने उनके गले से सोने की चेन छीन ली। आरोपी वारदात के बाद जड़िया ट्रांसपोर्ट वाली गली की तरफ भाग निकला। घटना की सूचना थानाधिकारी राजेश कुमार सिहाग को दी गई। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी है। सीआई इस समय चूरू में क्राइम मीटिंग के लिए गए हुए हैं। पुलिस टीम घटनास्थल का निरीक्षण कर रही है। साथ ही आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है।