सुजानगढ़ लायंस क्लब की जोन एडवाइजरी मीटिंग:नए पदाधिकारियों को शपथ दिलवाई, लॉयन कमल तापड़िया गोल्डन पिन से सम्मानित
सुजानगढ़ लायंस क्लब की जोन एडवाइजरी मीटिंग:नए पदाधिकारियों को शपथ दिलवाई, लॉयन कमल तापड़िया गोल्डन पिन से सम्मानित

सुजानगढ़ : सुजानगढ़ लायंस क्लब की ओर से शुक्रवार की रात जोन एडवाइजरी मीटिंग एवं शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन माहेश्वरी सेवा सदन में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता MJF लॉयन कमल तापड़िया ने की।
सुजानगढ़ क्लब के लॉयन प्रशांत पारीक को अध्यक्ष, लॉयन अशोक जाजू को सचिव, लॉयन CA रोहित शर्मा को कोषाध्यक्ष पद की शपथ दिलाई गई। लॉयन एडवोकेट रजनीकांत सोनी, संजय गोयल, मुरली राठी, चित्रा जगवानी, पवन मौसूण, CA अभिषेक पोद्दार, देवेंद्र बेदी, कमला सिंघी, सुनीता रावतानी, विनय माटोलिया को भी कार्यकारिणी में शामिल किया गया। डॉ. आशुतोष वशिष्ठ ने तनय मूंधड़ा और विकास सोनी को क्लब की सदस्यता ग्रहण करवाई।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि MJF लॉयन डॉ. आशुतोष वशिष्ठ, शपथ ग्रहण अधिकारी एवं मुख्य वक्ता PDG लॉयन श्रवण केजरीवाल, रीजनल चेयरपर्सन लॉयन डॉ. एनएस नरूका, जोन चेयरपर्सन रीटा सिंह एवं सीपी खत्री, डॉ. उम्मेदसिंह मंच पर मौजूद रहे।
कृतज्ञ तापड़िया, अनन्या सोनी, सोनाक्षी सोनी, कृष्णा एवं लायंस क्लब की महिला सदस्यों ने स्वतंत्रता दिवस पर देश भक्ति गीत एवं नृत्यों की प्रस्तुति दी। इस दौरान कमल तापड़िया को लॉयन प्रदीप बंसल शेरेवाला ने गोल्डन पिन से सम्मानित किया। सीकर, झुंझुनूं, सरदारशहर, चूरू, रतनगढ़, तारानगर, फतेहपुर की लायंस क्लब के सदस्य भी कार्यक्रम में शामिल हुए। सभी अतिथियों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन सुषमा मूंदड़ा, CA रोहित शर्मा, एडवोकेट अंकित चोटिया ने किया एवं संयोजन मुरली राठी ने किया। जोन चेयरपर्सन MJF कमल तापड़िया एवं अध्यक्ष लॉयन प्रशांत पारीक ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में रूपेश शर्मा , भुवनेश अग्रवाल, डॉ. रघुवीर तूनवाल, दीपेश शारदा, सुनीता तापड़िया, कविता गोयल, रेखा सोनी, सुनीता बेदी, डॉ. नीलम जांगिड़, मोनिका सोनी, सरिता जाजू, प्रीति शारदा ने व्यवस्थाएं संभाली।