रतनगढ़ में रेलवे ट्रैक पर मिला व्यक्ति का शव:ट्रेन की चपेट में आने से मौत, पुलिस कर रही जांच
रतनगढ़ में रेलवे ट्रैक पर मिला व्यक्ति का शव:ट्रेन की चपेट में आने से मौत, पुलिस कर रही जांच

चूरू : चूरू जिले में रतनगढ़ और मौलीसर रेलवे स्टेशन के बीच ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटनास्थल से पुलिस को एक पानी का लोटा मिला है। स्टेशन मास्टर ने रेलवे ट्रैक पर शव मिलने की सूचना रतनगढ़ पुलिस और जीआरपी को दी। सूचना मिलते ही जीआरपी के कुलदीप पूनिया और सिविल पुलिस के एसआई जयप्रकाश मौके पर पहुंचे। मृतक की पहचान खोतड़ी निवासी किशनाराम जाट (50) के रूप में हुई है।
घटनास्थल से पुलिस को एक पानी का लोटा मिला है। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि किशनाराम शौच के लिए गया था। इसी दौरान वह ट्रेन की चपेट में आ गए। पुलिस ने शव को सरकारी जालान अस्पताल की मॉर्चुरी में रखवाया है। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।