राजस्थानी इंग्लिश अकादमी में 79वां स्वाधीनता दिवस व जन्माष्टमी पर्व धूमधाम से मनाया गया
राजस्थानी इंग्लिश अकादमी में 79वां स्वाधीनता दिवस व जन्माष्टमी पर्व धूमधाम से मनाया गया

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : स्थानीय कारुंडिया रोड स्थित राजस्थानी इंग्लिश अकादमी उच्च माध्यमिक विद्यालय में 79वां स्वाधीनता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मुख्य अतिथि संस्थाध्यक्ष एवं वरिष्ठ अधिवक्ता मदन सिंह गिल ने ध्वजारोहण किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अनिल दाधीच ने की, जबकि समाजसेवी किशोरीलाल टिबड़ा, विजय सिंह शेखावत, कैलाश जांगिड़, बंटी भार्गव सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
विद्यालय के विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीतों और राधा-कृष्ण झांकी की मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। समारोह अध्यक्ष अनिल दाधीच ने बच्चों को भगवान श्रीराम के आदर्शों पर चलने और राष्ट्र सेवा के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर उन्होंने विद्यालय को ₹7100 का सहयोग प्रदान किया।
संस्था सचिव सज्जन कुमार शर्मा ने सभी अतिथियों व अभिभावकों का आभार जताया। इसके साथ ही विद्यालय प्रांगण में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व भी धूमधाम से मनाया गया। लड्डू गोपाल की प्रतिमा के समक्ष केक काटा गया और नन्हे बच्चों ने राधा-कृष्ण का रूप धरकर आकर्षक प्रस्तुतियां दीं। बच्चों ने भजनों व गीतों से उपस्थित जनों का मन मोह लिया।