शहीद इंद्र सिंह स्मारक पर किया ध्वजारोहण
शहीद इंद्र सिंह स्मारक पर किया ध्वजारोहण

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में स्थानीय बगड़ रोड़ स्थित शहीद इंद्र सिंह सैनी स्मारक पर ध्वजारोहण कर शहीद प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई । जानकारी देते हुए शहीद इंद्र सिंह के पुत्र दलीप सैनी ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी स्मारक परिसर पर मुख्य अतिथि भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष एव जिला प्रवक्ता कमल कान्त के मुख्य आतिथ्य में ध्वजारोहण किया गया। इनके अलावा अतिथि के रूप में भाजपा नेता मुरारी सैनी, वरिष्ठ पार्षद बुधराम सैनी व संतोष सैनी ने भी शिरकत की । इस अवसर पर भाजपा मण्डल अध्यक्ष शर्मा ने कहा कि देश की आजादी में वीर शहीदों एव स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान की एक लंबी कहानी छुपी हुई है । उनके बलिदान एव लंबे संघर्ष के परिणाम स्वरूप आज देश का प्रत्येक नागरिक स्वतंत्रता की श्वास ले रहे हैं । इस अवसर पर बजरंग सैनी, नंदलाल सैनी, डॉ कमल चंद सैनी, मुकेश सैनी, द्वारका प्रसाद, भंवर सिंह सहित बड़ी संख्या में शहर के गणमान्य लोग एव शहीद परिवारजन उपस्थित रहे ।