घंटेल बास में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस मनाया गया
घंटेल बास में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस मनाया गया

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला मुख्यालय के ग्राम घंटेल बास में 79वां स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बास घंटेल में बहुत ही शानदार कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें बच्चों ने उत्साह के साथ अपनी प्रस्तुतियाँ दी।विद्यालय भामाशाह जयनारायण रणवां पुत्र हेमचंद रणवां ने स्टेज के ऊपर टीन शैड का निर्माण करवाया एवं विद्यालय में एक इन्वर्टर देने की घोषणा की। तथा हङमान रणवां ने चार पंखे देने की घोषणा की।बच्चों को कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर पुरस्कृत किया ।
इस अवसर पर प्रधानाध्यापक आमीर खान ने ग्रामवासियों का आभार व्यक्त किया और उन्हें विद्यालय परिवार से जुङे रहने हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम में अंजना दईया, आबिद मंसूर, आरिफ मोहम्मद, विनोद कुमारी, पवन रणवां, भागुराम, सतवीर सिंह, आशिश जोइया, राधाकृष्ण व रामचंद्र उपस्थित रहे। मंच संचालन माधवी शर्मा ने किया।