शिफ्फा अकेडमी में स्वतंत्रता दिवस पर कई कार्यक्रम हुए
शिफ्फा अकेडमी में स्वतंत्रता दिवस पर कई कार्यक्रम हुए

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला मुख्यालय पर स्थित शुफ्फा एकेडमी में स्वतंत्रता दिवस मनाया गया शिफा अकेडमी के डायरेक्टर असलम खा गोड़ ने झंडारोहन किया ।मौलाना हारून रिजवी ने कुराने ए करीम की तिलावत के साथ प्रोग्राम का आगाज किया छोटे छोटे बच्चों ने दीन-दुनियों के बारे मे अपने प्रोग्राम को आगे बढ़ाया। आलिया श्रमाइरा आइशा, तमन्ना, अक्सा, शोइवा, शादाब परवेज लनाया, नदिम गोड़, अलहसीब ने शानदार नज्मो और कविताओं से माहौल को देशभक्ति में बदल दिया।
कार्यक्रम का संचालन सानिया माही ने किया। जिसमें विद्यालय के अन्य सदस्यो इमरान अहमद, समीर खान, निशा बहलीम सबीहा कुरेशी, सबाना खान, तस्नुम, शहनाज, – खसार व तौकिर हसन ने भरपूर सहयोग किया। कार्यक्रम के अन्त में निर्देशक मोहम्द असलम गौड ने स्वतंत्रता दिवस के बारे में बताया। आए हुए अभिभावको, अतिथियों एवं बच्चों के माता-पिता का शुक्रिया अदा किया। अन्त में बच्चों को इनामात देते हुए प्रिंसिपल शराफत खान ने सभी का आभार व्यक्त किया।