खुशहाली अमन चैन की मन्नत : राजस्थानी फिल्मों के मशहूर अभिनेता शिरीष कुमार व सुरेश मीणा किशोरपुरा ने बाबा श्याम के नवाया शीश
खुशहाली अमन चैन की मन्नत : राजस्थानी फिल्मों के मशहूर अभिनेता शिरीष कुमार व सुरेश मीणा किशोरपुरा ने बाबा श्याम के नवाया शीश

खाटूश्यामजी : राजस्थानी फिल्मों के मशहूर अभिनेता एवं निर्माता निर्देशक शिरीष कुमार सामाजिक सरोकार में अग्रणी भूमिका में चर्चित सुरेश मीणा किशोरपुरा ने शनिवार को जन्माष्टमी पर्व पर प्रसिद्ध खाटूश्याम मंदिर के दर्शन किए। अभिनेताओं ने खाटू नरेश के धोक लगाकर देश प्रदेश में अमन चैन की मन्नत मांगी। कृष्ण जन्माष्टमी पर श्याम बाबा के दर्शनों के लिए देश भर से भक्तों का सैलाब उमड़ा।। गौरतलब है कि फिल्म अभिनेता शिरीष कुमार राजस्थानी फिल्मों के भीष्म कहे जाते है। इनके द्वारा सुपातर बिननी, रामू चनना, लाडो मरुधरा की शान, गुरुकुल, बीरो भांत भरण न आयो आवरी माता, ओजी र दीवाना, लाडलो, कन्हैया प्रीत न जान रीत बिकाऊ टोरडो, पीसो सको बाप, बाबो भांत भरियो गुर्जरी को जैसी सैकड़ों धारावाहिकों ओर हिंदी फिल्मों में बतौर निर्माता निर्देशक और किरदार अदा कर चुके है। इनको सरकार द्वारा कई बार बेस्ट फिल्म अभिनेता का पुरस्कार मिल चुका है। इसी के साथ अब वो नई फिल्मों के निर्माण की तैयारी कर रहे है।