उपभोक्ता आयोग ने स्वतंत्रता दिवस पर किया सम्मान
उपभोक्ता आयोग ने स्वतंत्रता दिवस पर किया सम्मान

झुंझुनूं : जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग में शुक्रवार को स्वतंत्रता दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया। आयोग अध्यक्ष मनोज कुमार मील ने ध्वजारोहण किया। कार्यक्रम में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी (समग्र शिक्षा) जयदीप झाझड़िया, समाजसेवी विजयगोपाल मोटसरा, डॉ अनुश्री, एवीवीएनएल सहायक अभियंता निशा हिरनवाल, उपभोक्ता आयोग के कनिष्ठ सहायक महावीर सिंह मीणा व चाईल्ड हैल्प लाईन परियोजना समन्वयक महेश को सम्मानित किया गया। इस दौरान जिला जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु सिंह, तहसीलदार रामसिंह सैनी, डॉ अमित चौधरी, सहायक प्रशासनिक अधिकारी भीम सिंह राजपुरोहित, वरिष्ठ सहायक चंदन सैनी, अमित शर्मा, एजाज़ नबी, आदिल फार्रुक़ी, विजय हिंद जालिमपुरा, नरेश सैनी बगड़ मौजूद रहे।