बबाई में छत पर युवती को लगा करंट, मौत:33 केवी लाइन की चपेट में आई, परिजनों ने की मुआवजे की मांग
बबाई में छत पर युवती को लगा करंट, मौत:33 केवी लाइन की चपेट में आई, परिजनों ने की मुआवजे की मांग

बबाई : खेतड़ी के बवाई में शुक्रवार दोपहर को करंट लगने से एक युवती की मौत हो गई। घटना के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए और युवती के शव को पावर हाउस के सामने रखकर विरोध प्रदर्शन किया। कस्बे की रहने वाली मुस्कान (22) पुत्री रसीद खान दोपहर करीब तीन बजे अपने मकान की छत पर कपड़े सुखाने के लिए गई थी।
इस दौरान जब वह कपड़े सुखाने लगी तो घर के ऊपर से गुजर रही 33 केवी बिजली की लाइन के सम्पर्क में आ गई। बिजली लाइन के छूते ही मुस्कान बुरी तरह से झुलस जाने से घायल हो गई। इस दौरान अचानक शोर शराबा होने पर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायल युवती को इलाज के लिए राजकीय अस्पताल में ले जाया गया।
इस दौरान डॉक्टरों ने उसका प्राथमिक उपचार किया, लेकिन मुस्कान ने दम तोड़ दिया। घटना की सूचना पर अस्पताल में काफी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए तथा बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया।
विरोध कर रहे ग्रामीणों ने बताया-बिजली लाइन को उंचा करने के लिए ग्रामीणों की ओर से विभाग को पूर्व में कई बार अवगत करवाया गया, लेकिन लटकते बिजली के तारों को ठीक करने को लेकर विभाग के कोई प्रभावी कदम नहीं उठाए। बिजली के तार लटके होने के कारण हादसा होने की आशंका बनी हुई है।
इस दौरान ग्रामीण पावर हाउस के सामने युवती के शव को लेकर धरने पर बैठ गए। इस दौरान परिवार को 50 लाख रुपए मुआवजा देने, परिवार की आर्थिक स्थिति को देखते हुए एक सदस्य को नौकरी, बिजली विभाग के अधिकारियों पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की।
इस दौरान सूचना पर डीएसपी जुल्फीकार अली, थानाधिकारी जयप्रकाश मौके पर पंहुचे औ ग्रामीणों से समझाइश का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं। मृतका चार बहन भाईयों में सबसे बड़ी थी, जिसकी जनवरी में शादी होने वाली थी। इस मौके पर पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष निरंजन लाल सैनी, सुनील कुमार नायक, इमरान कुरैशी, विष्णु नायक, इमरान तंवर, सतपाल खटाना, प्रदीप कुमार, रामवतार सैनी सहित अनेक लोग मौजूद थे।