खेतड़ी विकास समिति ने मनाया 79वां स्वतंत्रता दिवस
खेतड़ी विकास समिति ने मनाया 79वां स्वतंत्रता दिवस

खेतड़ी : खेतड़ी विकास समिति की ओर से 79वां स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि समिति अध्यक्षा विनोद रानी मेहरड़ा और विशिष्ट अतिथि डॉ. तेजस व ईशान मेरहड़ा रहे। एनसीसी कैडेट्स ने राजोता से खेतड़ी तक तिरंगा रैली निकालकर देशभक्ति का संदेश दिया और मुख्य अतिथि का भव्य स्वागत किया। समारोह में विद्यार्थियों ने देशभक्ति भाषण, कविताएं, सामूहिक गायन और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम में समिति के सभी महाविद्यालयों के प्राचार्य, विद्यार्थी और अभिभावक मौजूद रहे।