खेतड़ीनगर में डंपर ने राहगीर को टक्कर मारी:गोठड़ा निवासी युवक को झुंझुनूं रैफर किया, ग्रामीणों ने टूटी सड़क पर जताया विरोध
खेतड़ीनगर में डंपर ने राहगीर को टक्कर मारी:गोठड़ा निवासी युवक को झुंझुनूं रैफर किया, ग्रामीणों ने टूटी सड़क पर जताया विरोध

खेतड़ीनगर : खेतड़ीनगर के आजाद मार्केट के पास गुरुवार शाम साढ़े छह बजे एक सड़क हादसा हुआ। खेतड़ी की ओर से आ रहे डंपर ने सामने से आ रहे वाहन को बचाने के चक्कर में गोठड़ा निवासी संजय उर्फ डेनी को टक्कर मार दी। 30 वर्षीय संजय सड़क किनारे पैदल चल रहे थे।
घायल युवक को एंबुलेंस से खेतड़ी के उप जिला अजीत अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों पैरों में गंभीर चोटों के कारण उसे झुंझुनूं रैफर कर दिया। स्थानीय लोगों ने बताया कि आजाद मार्केट में एक तरफ निजी बसें खड़ी रहती हैं। दूसरी तरफ मिट्टी का ढेर पड़ा है। इस समस्या से प्रशासन को कई बार अवगत करवाया गया है। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।
ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर सड़क से मिट्टी नहीं हटाई गई और बसों की पार्किंग व्यवस्था नहीं बदली गई तो वे सड़क जाम कर प्रदर्शन करेंगे। मौके पर अनिल बोहरा, मनोज जेदिया, अशोक, शेरू, विनोद, मदन लाल और ओमप्रकाश मोरिया सहित कई लोग मौजूद थे।