छात्राओं से छेड़छाड़ करने पर युवक के बाल काटे,लोग बोले- मोबाइल नंबर लिखकर पर्ची फेंकता, बाइक से पीछा भी करता था
छात्राओं से छेड़छाड़ करने पर युवक के बाल काटे,लोग बोले- मोबाइल नंबर लिखकर पर्ची फेंकता, बाइक से पीछा भी करता था

चूरू : चूरू में स्कूली छात्राओं से छेड़छाड़ करने पर ग्रामीणों ने युवक की जमकर पिटाई कर दी। उसके सिर के आधे बाल काट दिए। इसके बाद ग्रामीण उसे थाना लेकर गए और पुलिस को सौंप दिया। मामला सरदारशहर के भानीपुरा थाना इलाके का बुधवार शाम 6 बजे का है। थाना अधिकारी रायसिंह सुथार ने बताया- बुधवार को थाना इलाके के एक गांव के कुछ लोग युवक को पकड़कर लाए थे। उस पर छात्राओं के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप था। इसे लेकर छात्राओं के परिजनों ने थाने में रिपोर्ट दी है। युवक घायल हालत में था। उसे इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। इधर, घटना के कुछ वीडियो भी सामने आए हैं। इनमें ग्रामीण आरोपी युवक की पिटाई कर रहे हैं। उसके सिर के आधे बाल काटते नजर आ रहे हैं।

छात्राओं पर कमेंट और बाइक से पीछा करता था
सरपंच मामराज मेघवाल ने बताया- गांव का रहने वाला बलवीर उर्फ बलिया (30) बिजली की मेंटेनेंस के बहाने सरकारी स्कूल आता था। वह स्कूल आने-जाने वाली छात्राओं पर फब्तियां (कमेंट) कसता था। उनके सामने अपना मोबाइल नंबर लिखकर पर्ची फेंकता था। कई बार बाइक से पीछा भी करता था।
मंगलवार दोपहर जब बच्चियां स्कूल से लौट रही थीं तो युवक ने फिर से वही हरकत की। इस बारे में कुछ छात्राओं ने अपने परिजनों को शिकायत की। यह सुनकर ग्रामीण आक्रोशित हो गए। बुधवार शाम को गांव वालों ने युवक को पकड़ लिया। उसकी पिटाई कर दी। फिर उसका मुंडन कर भानीपुरा पुलिस को सौंप दिया। ग्रामीणों ने थाने पहुंचकर कड़ी कार्रवाई की मांग की।
आरोपी युवक बोला- आरोप गलत हैं
युवक को प्राथमिक इलाज के लिए सरदार शहर उप जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पूछताछ में उसने आरोपों से इनकार किया। उसका कहना है कि वह 12 अगस्त को 12वीं क्लास के टीचर से मिलने गया था। टीचर नहीं मिले तो वह लौट आया। उसका कहना है कि वह स्कूल में कई साल से बिजली मरम्मत का काम करता आ रहा है।