एक शाम शहीदों के नाम सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया
एक शाम शहीदों के नाम सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला मुख्यालय पर राॅयल विकलांग विकास संस्थान चूरु व इन्दिरा मेमोरियल पब्लिक स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में एक शाम शहीदों के नाम सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चूरू कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष असलम खोखर ,डॉ सुमित गर्ग फिजियोथैरेपिस्ट मेडिकल कॉलेज भरतीया अस्पताल चूरू, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि अजीज खान दिलावरखानी पार्षद प्रतिनिधि असलम खान मोयल, पार्षद समिउल्ला, पार्षद अली मोहम्मद भाटी, पार्षद प्रतिनिधि फारूक खान, पार्षद प्रतिनिधि आसिफ निर्माण राजीव गांधी पंचायती राज प्रकोष्ठ ब्लॉक अध्यक्ष सुलेमान मनियार, समाजसेवी डॉ युनुस खान रूकनखानी मदरसा इन्दिरा मेमोरियल पब्लिक स्कूल सचिव युसुफ खान रुकनखानी रसूल खान रूकनखानी, राॅयल विकलांग विकास संस्थान चूरु पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अख्तर खान रुकनखानी, प्रधानाध्यापिका सबिना बानो ,शिक्षा अनुदेशिका अल्लादेई ,शिक्षा अनुदेशक जान मोहम्मद, शिक्षा अनुदेशक असलम खान ,समाजसेवी आबिद खान, आरूशाह खान, जैनब खान, शकून खान,हमदान खान,अनस खान,आदि थे कार्यक्रम में बच्चों ने देशभक्ति गीतों पर एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर आए हुए अतिथियों व अभिभावकों का दिल जीत लिया विधालय में इस अवसर पर संस्थान निदेशक अख्तर खान रूकनखानी कि पुत्री जिया खान का जन्मदिन मनाया गया अतिथियों द्वारा बच्चों को पुरस्कृत किया गया कार्यक्रम का संचालन असलम खान ने किया।