[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं में रास्ते के विवाद में युवक की मौत:तीसरे दिन भी नहीं हुआ पोस्टमार्टम


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
Janmanasshekhawatiझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

झुंझुनूं में रास्ते के विवाद में युवक की मौत:तीसरे दिन भी नहीं हुआ पोस्टमार्टम

गिरफ्तारी की मांग को लेकर बीडीके अस्पताल में धरना जारी

झुंझुनूं : रास्ते के विवाद में हुए झगड़े में नयासर गांव के व्यक्ति की मौत के तीसरे दिन भी शव का पोस्टमार्टम नहीं हो पाया है। परिजन हत्या का आरोप लगाते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजनों का बीडीके अस्पताल की मोर्चरी के बाहर धरना बुधवार को जारी रहा।

धरने पर पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा, इब्राहिम खान, मृतक का बेटा पुनीत सिंह, भाई अनिल सिंह, रवींद्र सिंह तौलियासर, विक्रम सिंह, महावीर सिंह, सुरेंद्र सिंह, विनय सिंह, राजेंद्र सिंह, बलवीर सिंह, प्रमोद सिंह समेत अनेक लोग बैठे। धरने को पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा समेत अनेक लोगों ने संबोधित किया। दोपहर में सदर थानाप्रभारी मांगीलाल मीणा व कोतवाल हरजिंद्र सिंह ने धरने पर बैठे लोगों से बातचीत की। लेकिन धरने पर बैठे लोग आरोपियों की गिरफ्तार करने की मांग पर अड़े रहे। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि पहले पोस्टमार्टम कराएं, उसके बाद जांच हो जाएगी। उल्लेखनीय है कि नयासर गांव में दो पक्षों के बीच रास्ते का विवाद है। आरोप है कि सोहन सिंह के साथ रास्ते की जमीन पर कब्जे को लेकर 10 अगस्त को पड़ौसी सुरेश कस्वा व राजेंद्र कस्वा ने मारपीट की। 11 अगस्त को बीडीके अस्पताल में उसने दम तोड़ दिया। उसके भाई अनिल सिंह ने सुरेश कस्वा व राजेंद्र कस्वा के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है। परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी होने पर ही शव लेने की मांग को लेकर अस्पताल की मोर्चरी के बाहर धरने पर बैठे हुए हैं।

Related Articles