[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

थाने में युवक से लात-घूसों से मारपीट, कांस्टेबल लाइन हाजिर


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़मंड्रेलाराजस्थानराज्य

थाने में युवक से लात-घूसों से मारपीट, कांस्टेबल लाइन हाजिर

थाने में युवक से लात-घूसों से मारपीट, कांस्टेबल लाइन हाजिर

मंड्रेला : मंड्रेला थाने में एक युवक के साथ लात-घूसों से मारपीट का मामला सामने आया है। घटना में थाने के स्वागत कक्ष का शीशे का गेट टूट गया, जिससे उछले कांच से युवक के हाथ की नस कट गई और वह लहूलुहान हो गया।

घायल युवक, रावतसर (चूरू) निवासी मोहम्मद तारीफ को गंभीर हालत में बीडीके अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तारीफ ने बताया कि वह बेंगलुरु में ट्रांसपोर्ट का काम करता है और मंड्रेला का एक युवक उसके पास नौकरी करता था, जो कुछ दिन पहले काम छोड़कर चला गया।

मंगलवार को मंड्रेला थाने के कांस्टेबल मुकेश कुमार ने उसे फोन कर थाने बुलाया। बुधवार को वह अपने भाई गफ्फार और दोस्त असलम के साथ थाने पहुंचा, जहां कांस्टेबल मुकेश कुमार और एक अन्य व्यक्ति ने गाली-गलौज कर लात-घूसों से हमला कर दिया।

धक्का लगने से तारीफ स्वागत कक्ष के शीशे के दरवाजे से टकरा गया, जिससे उसके हाथ की नस कट गई और खून बहने लगा। अन्य पुलिसकर्मियों ने पहले उसे मंड्रेला सीएचसी और फिर झुंझुनूं रेफर किया।

मामला सामने आने पर एसपी बृजेश उपाध्याय ने थानाधिकारी से जानकारी ली और कांस्टेबल मुकेश कुमार को लाइन हाजिर कर दिया। मामले की जांच चिड़ावा डीएसपी को सौंपी गई है।

Related Articles