मंड्रेला : मंड्रेला थाने में एक युवक के साथ लात-घूसों से मारपीट का मामला सामने आया है। घटना में थाने के स्वागत कक्ष का शीशे का गेट टूट गया, जिससे उछले कांच से युवक के हाथ की नस कट गई और वह लहूलुहान हो गया।
घायल युवक, रावतसर (चूरू) निवासी मोहम्मद तारीफ को गंभीर हालत में बीडीके अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तारीफ ने बताया कि वह बेंगलुरु में ट्रांसपोर्ट का काम करता है और मंड्रेला का एक युवक उसके पास नौकरी करता था, जो कुछ दिन पहले काम छोड़कर चला गया।
मंगलवार को मंड्रेला थाने के कांस्टेबल मुकेश कुमार ने उसे फोन कर थाने बुलाया। बुधवार को वह अपने भाई गफ्फार और दोस्त असलम के साथ थाने पहुंचा, जहां कांस्टेबल मुकेश कुमार और एक अन्य व्यक्ति ने गाली-गलौज कर लात-घूसों से हमला कर दिया।
धक्का लगने से तारीफ स्वागत कक्ष के शीशे के दरवाजे से टकरा गया, जिससे उसके हाथ की नस कट गई और खून बहने लगा। अन्य पुलिसकर्मियों ने पहले उसे मंड्रेला सीएचसी और फिर झुंझुनूं रेफर किया।
मामला सामने आने पर एसपी बृजेश उपाध्याय ने थानाधिकारी से जानकारी ली और कांस्टेबल मुकेश कुमार को लाइन हाजिर कर दिया। मामले की जांच चिड़ावा डीएसपी को सौंपी गई है।
जनमानस शेखावाटी भारत का सर्वश्रेष्ठ उभरता हुआ हिंदी न्यूज़ चैनल हैं। खबरों में निरंतरता निष्पक्षता और निडरता हमारा मूल मंत्र है। जनमानस शेखावाटी चैनल की लाइव खबरें एवं ब्रैकिंग न्यूज़ के लिये बने रहें एवं यूट्यूब चैनल और फेसबुक पेज को लाइक, सब्सक्राइब एवं शेयर करें साथ ही गूगल प्ले स्टोर से आप हमारा जनमानस शेखावाटी ऐप डाउनलोड कर सकते हैं।
Copyright © 2025 janmanasshekhawati.com – All Rights Reserved | Designed by csskart.com
WhatsApp us