चिड़ावा ऑटो यूनियन को मिला नया नेतृत्व:विकास पायल सर्वसम्मति से बने अध्यक्ष, ऑटो चालकों की समस्याएं सुलझाने का दिया भरोसा
चिड़ावा ऑटो यूनियन को मिला नया नेतृत्व:विकास पायल सर्वसम्मति से बने अध्यक्ष, ऑटो चालकों की समस्याएं सुलझाने का दिया भरोसा

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : निरंजन सैन
चिड़ावा : चिड़ावा में ऑटो चालकों की एक महत्वपूर्ण बैठक सुरजगढ़ रोड़ तिराहा स्थित भूकर निवास पर आयोजित की गई। बैठक में ऑटो चालकों की विभिन्न समस्याओं पर विस्तृत चर्चा हुई।
बैठक में युवा प्रवक्ता विकास पायल को सर्वसम्मति से ऑटो यूनियन का नया अध्यक्ष चुना गया। भाजपा नेता सुरेश भूकर ने बैठक की अध्यक्षता की। विकास पायल पहले से ही ऑटो चालकों की समस्याओं को प्रशासन के समक्ष उठाने में सक्रिय भूमिका निभाते रहे हैं।
कार्यक्रम में भाजपा नेता सुरेश भूकर ने विकास पायल को माला पहनाकर सम्मानित किया और उन्हें शुभकामनाएं दीं। बैठक में शबीर, रवि चौहान, सज्जन लुहार, मुकेश बसेरा, सुनील, कृष्ण कुमार, पिंटू, राकेश, प्रवीण, रामभक्त, पवन, पंकज, नीरज, सन्दीप, विक्की और मुकेश सहित कई ऑटो चालक उपस्थित रहे।