चूरु ब्लॉक के विभिन्न विद्यालयों में भामाशाह हीरावत द्वारा टेबल व बेंच भेंट
चूरु ब्लॉक के विभिन्न विद्यालयों में भामाशाह हीरावत द्वारा टेबल व बेंच भेंट
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : ब्लॉक के महात्मा गाँधी राजकीय विद्यालय रामपुरा बास चूरु, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जसरासर व राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय जसरासर में मदन लाल मीणा निवासी रतननगर की प्रेरणा से भामाशाह राजेंद्र कुमार हीरावत द्वारा तीनों विद्यालयों में कुल 35 सेट टेबल व बेंच जो कि लगभग 100 छात्र छात्राओं की बैठक व्यवस्था के रूप में उपयुक्त है, तीनों विद्यालयों में तैयार करवाकर भेंट किये। इस अवसर पर प्रधानाचार्य संजीव धैतरवाल ने बताया कि राजेंद्र कुमार हीरावत द्वारा विभिन्न अस्पताल, विद्यालयों व अन्य संस्थाओं में दान दिया जाता रहा है इसी कड़ी में हमारे विद्यालय में उक्त दान हेतु सह प्रेरक के रूप में वरिष्ट शारीरिक शिक्षक महावीर प्रसाद मीणा द्वारा अग्रणी भूमिका निभायी गयी