खेतड़ी में हर घर तिरंगा अभियान के तहत निकली भव्य तिरंगा रैली, युवाओं ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि
खेतड़ी में हर घर तिरंगा अभियान के तहत निकली भव्य तिरंगा रैली, युवाओं ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विजेन्द्र शर्मा
खेतड़ी : हर घर तिरंगा अभियान के तहत बुधवार को भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा खेतड़ी कस्बे में तिरंगा रैली का आयोजन किया गया। रैली का शुभारंभ राजा अजीत सिंह स्मारक से हुआ, जो कस्बे के विभिन्न मार्गों से होती हुई शहीद अजीत सिंह सोढ़ा स्मारक स्थल पहुंची।शहीद स्मारक पर युवाओं ने शहीद अजीत सिंह सोढ़ा की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। रैली में देशभक्ति से जुड़े स्लोगन और तख्तियां भी शामिल थीं, जिससे कार्यक्रम का माहौल जोश और उत्साह से भर गया।
भाजपा युवा मोर्चा जिला महामंत्री निखिल शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार स्वतंत्रता दिवस को बेहतर तरीके से मनाने के लिए इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित कर रही है, जिनका उद्देश्य देशभक्ति और आपसी सौहार्द को बढ़ावा देना है। उन्होंने कहा कि शहीदों के बलिदान की गाथा को जन-जन तक पहुंचाना आवश्यक है।इस तिरंगा रैली में खेतड़ी उपखंड के विभिन्न स्कूलों के लगभग 500 विद्यार्थी भी शामिल हुए। रैली का समापन शहीद स्मारक पर विधिवत रूप से किया गया।
इस मौके पर पूर्व पालिकाध्यक्ष विजेश शाह, डॉ. सोमदत्त भगत, नगेंद्र सिंह सोढ़ा, जिले सिंह, ओमप्रकाश गुप्ता, दीपेंद्र सिंह, प्रदीप सिंह, तहसीलदार सुनील कुमार, गजेन्द्र जलंद्रा, कैलाश स्वामी, गजेन्द्र पारीक, ज्योति भारद्वाज, अभयसिंह, बाबूलाल शर्मा, अशोक मान, जगदीश प्रसाद, मुकेश कुमार, रजत शर्मा, ज्ञान सिंह पंवार सहित अनेक लोग मौजूद रहे।