[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

लोहिया महाविद्यालय में मनाया संस्कृत दिवस


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

लोहिया महाविद्यालय में मनाया संस्कृत दिवस

लोहिया महाविद्यालय में मनाया संस्कृत दिवस

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान  

चूरू : जिला मुख्यालय स्थित राजकीय लोहिया महाविद्यालय में सोमवार को संस्कृत दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ मंजू शर्मा ने की तथा मुख्य वक्ता प्रो डॉ एसडी सोनी व विशिष्ट अतिथि प्रो डॉ अरविंद शर्मा रहे।

मुख्य वक्ता प्रो डॉ एसडी सोनी ने कहा कि संस्कृत सभी भाषाओं की जननी और ‘राजमाता’ है। भाषा का सरलीकरण होना चाहिए ताकि यह सभी तक पहुंच सके। उन्होंने कहा कि विद्वानों की भाषा आमजन की भाषा से भिन्न होती है, परंतु वेद का संदेश है कि प्रत्येक व्यक्ति विज्ञान और संस्कृत से जुड़ा हो। संस्कृत हमारे मन में है, मूल रूप से भारतीय है, और समय के साथ भाषा के स्वरूप में युगानुकूल परिवर्तन आवश्यक है।

अध्यक्षीय उद्बोधन में प्राचार्य डॉ मंजू शर्मा ने कहा कि हिंदी, अंग्रेज़ी व संस्कृत आदि तीनों भाषाओं का सामंजस्य ज्ञान परंपरा को सुदृढ़ करता है। उन्होंने संस्कृत को हमारे संस्कारों का अभिन्न अंग बताया। इस अवसर पर प्रो डॉ दिनेश कुमार चारण, प्रो डॉ सरोज हारित ने भी विचार व्यक्त किए।

संस्कृत दिवस का महत्व बताते हुए प्रो. डॉ मूलचंद ने कहा कि यह दिन ऋषि-मुनियों, गुरु-शिष्य परंपरा और विद्यारंभ संस्कार को स्मरण करने का अवसर है। प्राचीन काल में इस दिन से विविध संस्कार प्रारंभ होते थे। उन्होंने सभी का आभार व्यक्त किया।

संचालन प्रो डॉ उम्मेद सिंह गोठवाल ने किया। इस दौरान डॉ अंजू ओझा, डॉ संजू झाझरिया, डॉ चंद्रप्रकाश बारूपाल, डॉ विनोद कुमार, लालचंद चाहर, पुष्पेंद्र कुमार सहित महाविद्यालय स्टाफ, संस्कृत विभाग के विद्यार्थी एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Related Articles