सादुलपुर में माकपा ने निकाला जुलूस:बिजली के निजीकरण का किया विरोध, स्मार्ट मीटर योजना बंद करने की मांग
सादुलपुर में माकपा ने निकाला जुलूस:बिजली के निजीकरण का किया विरोध, स्मार्ट मीटर योजना बंद करने की मांग

सादुलपुर : सादुलपुर में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने स्मार्ट मीटर और बिजली के निजीकरण के खिलाफ प्रदर्शन किया। माकपा के जिलाव्यापी आह्वान पर कार्यकर्ताओं ने बाजार में जुलूस निकाला। प्रदर्शनकारी नारेबाजी करते हुए बिजली विभाग के सहायक अभियंता कार्यालय पहुंचे। उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में स्मार्ट मीटर योजना बंद करने, बिजली का निजीकरण रोकने और बिजली विधेयक 2020 को वापस लेने की मांग की गई।
माकपा नेताओं ने कहा कि बिजली आम आदमी की मूलभूत सुविधाओं में से एक है। उन्होंने आरोप लगाया कि स्मार्ट मीटर योजना से बिजली के निजीकरण को बढ़ावा मिलेगा। पार्टी ने स्मार्ट मीटर का गांव-गांव में विरोध करने की चेतावनी दी है। प्रदर्शनकारियों ने स्मार्ट मीटर लगाने की प्रक्रिया तुरंत रोकने की मांग की है।