फतेहपुर में लाइनमैन की मौत:5 दिन बाद इलाज दौरान तोड़ा दम, परिवार का इकलौता सहारा था
फतेहपुर में लाइनमैन की मौत:5 दिन बाद इलाज दौरान तोड़ा दम, परिवार का इकलौता सहारा था

फतेहपुर : फतेहपुर में 6 अगस्त को बिजली विभाग के लाइनमैन कृष्ण कुमार की जयपुर में इलाज के दौरान सोमवार सुबह मौत हो गई। कृष्ण कुमार (28) ग्राम बिरानिया में 11000 केवी लाइन का फॉल्ट ठीक करते समय करंट की चपेट में आ गए थे। घटना के बाद उन्हें जयपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहां पांच दिनों तक उनका इलाज चला। कृष्ण कुमार छोटा फतेहपुर के निवासी थे और हनुमान प्रसाद के पुत्र थे।
घटना के बाद ग्रामीणों और कृष्ण कुमार के परिवारजनों ने विद्युत विभाग कार्यालय के सामने दो दिन तक धरना प्रदर्शन किया था। इस दौरान प्रशासन और प्रदर्शनकारियों के बीच कई बार तकरार भी हुई। कृष्ण कुमार अपने परिवार के इकलौते कमाने वाले सदस्य थे। उनके पिता मजदूरी करते हैं और मां गृहिणी हैं। उनकी दो बड़ी बहनों की शादी हो चुकी है। कृष्ण कुमार की शादी हो चुकी थी और उनका एक दो साल का बेटा भी है। उनके परिवार पर अब आर्थिक संकट गहरा गया है।
यह है पूरा मामला
बिजली विभाग की प्राइवेट कंपनी एफ पार्टी में कार्यरत एक युवक को बुधवार शाम को लाइन का फाल्ट सही करते समय करंट लगने से गंभीर घायल हो गया। परिवार वालों ने जानकारी देते हुए बताया कि कस्बे के कारंगा छोटा गांव के रहने वाले कृष्ण कुमार (28) पुत्र हनुमान प्रसाद विद्युत विभाग में काम करने वाली एफ पार्टी के लिए लाइनमैन के रूप में कार्यकर्ता था। बुधवार को फोन पर जानकारी मिली कि बिरानिया गांव में 11000 लाइन पर दो फॉल्ट हैं, जिसे सही करने हैं। कृष्ण कुमार खंभे पर चढ़ रहे थे, तभी एक फाल्ट तो सही कर दिया लेकिन दूसरा फाल्ट सही करते समय लाइन चालू हो गई। जिसके कारण कृष्ण कुमार को करंट लगा और वह खंबे से नीचे आ गिरा। इसके बाद स्थानीय ग्रामीणों ने कृष्ण कुमार को कस्बे के राजकीय धानुका उप जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर लेकर पहुंचे। जहां गंभीर हालत में कृष्ण कुमार को जिला अस्पताल सीकर रैफर कर दिया। जहां से गंभीर हालत होने पर एसएमएस हॉस्पिटल जयपुर कर दिया था।