[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

गर्ल्स कॉलेज में पूर्व छात्रा परिषद की कार्यकारिणी का गठन:निशा वर्मा अध्यक्ष, नीतू सैनी कोषाध्यक्ष और खुशनुमा बानो मंत्री निर्विरोध चुनी गईं


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़नीमकाथानाराजस्थानराज्यसीकर

गर्ल्स कॉलेज में पूर्व छात्रा परिषद की कार्यकारिणी का गठन:निशा वर्मा अध्यक्ष, नीतू सैनी कोषाध्यक्ष और खुशनुमा बानो मंत्री निर्विरोध चुनी गईं

गर्ल्स कॉलेज में पूर्व छात्रा परिषद की कार्यकारिणी का गठन:निशा वर्मा अध्यक्ष, नीतू सैनी कोषाध्यक्ष और खुशनुमा बानो मंत्री निर्विरोध चुनी गईं

नीमकाथाना : राजकीय कमला मोदी गर्ल्स कॉलेज नीमकाथाना में प्राचार्य प्रो. (डॉ.) मंजू वर्मा की अध्यक्षता में पूर्व छात्रा परिषद की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रो. अनूप कुमार के निर्देशन में यह चुनाव संपन्न हुआ। निर्विरोध चुनाव में निशा वर्मा को अध्यक्ष, नीतू सैनी को कोषाध्यक्ष और खुशनुमा बानो को मंत्री पद पर चुना गया। प्राचार्य ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। उन्होंने सभी को प्रतीक चिह्न भेंट कर सम्मानित किया।

इस अवसर पर प्राचार्य ने सभी पदाधिकारियों से कॉलेज के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का आह्वान किया। कोषाध्यक्ष नीतू सैनी ने परिषद के कार्यों को आगे बढ़ाने की दिशा में काम करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम के दौरान “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के अंतर्गत नई कार्यकारिणी और कॉलेज स्टाफ ने मिलकर छायादार पौधे लगाए। इस पहल के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. संजय कुमार ने किया। इस अवसर पर समस्त स्टाफ के साथ-साथ पूर्व छात्रा परिषद के सदस्य भी उपस्थित थे।

Related Articles