16 नहीं 20 अगस्त को बंद रहेगा सीकर:जन्माष्टमी पर्व के चलते संघर्ष समिति ने लिया निर्णय,जाट बाजार में होगी आमसभा
16 नहीं 20 अगस्त को बंद रहेगा सीकर:जन्माष्टमी पर्व के चलते संघर्ष समिति ने लिया निर्णय,जाट बाजार में होगी आमसभा

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत
सीकर : मास्टर प्लान 2041 के विरोध में सीकर में कृषि उपज मंडी में रविवार को सभा हुई। इस सभा में निर्णय किया गया कि 16 अगस्त को सीकर बंद रखा जाएगा। अब संघर्ष समिति ने बंद की तारीख बदल दी है। 16 की बजाय अब 20 अगस्त को सीकर बंद रहेगा। इस संबंध में आज संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इसकी जानकारी दी।
संघर्ष समिति के अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी, संरक्षक गणेश बैरवाल और सूरजभान ने बताया कि मास्टर प्लान 2041 के विरोध में 5 हजार से ज्यादा आपत्ति दर्ज हुई। मास्टर प्लान के विरोध में रविवार को संघर्ष समिति के बैनर तले सीकर के कृषि मंडी में सभा भी हुई। इसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया था कि 16 अगस्त को सीकर बंद रखा जाएगा, लेकिन इस आह्वान के बाद शहर के कई व्यापार मंडल से जुड़े लोगों ने अवगत करवाया कि 16 अगस्त को जन्माष्टमी का पर्व है। इस दिन मार्केट में लोगों की काफी भीड़ रहती है। ऐसे में इस दिन सीकर बंद रखना उचित नहीं है। उनकी इस बात को ध्यान में रखते हुए अब संघर्ष समिति ने बंद की तारीख में बदलाव किया है। 16 की बजाय अब 20 अगस्त को सीकर बंद रखा जाएगा। सुबह से ही अलग-अलग टोलियां मार्केट को बंद करवाएंगी। इसके साथ ही दोपहर 2 बजे सीकर के जाट बाजार में एक आम सभा भी होगी। यदि इसके बाद भी मास्टर प्लान के मामले में कोई एक्शन नहीं होता तो आंदोलन तेज किया जाएगा।