जिला कलेक्टर ने दिव्यांग विद्यार्थियों को किए अंग उपकरण वितरित
जिला कलेक्टर ने दिव्यांग विद्यार्थियों को किए अंग उपकरण वितरित

सीकर : राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद, जयपुर के निर्देशानुसार समावेशी शिक्षा के तहत सत्र 2024-25 में जिला स्तरीय अंग उपकरण वितरण शिविर का आयोजन सोमवार को पीएम श्री राधाकृष्ण मारू राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, सीकर में सर्व शिक्षा अभियान (समसा), सीकर द्वारा किया गया। इस अवसर पर जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा ने विशेष आवश्यकता वाले बालक-बालिकाओं को अंग उपकरण वितरित किए।
जिला कलेक्टर ने कहा कि इन बच्चों में विशिष्ट क्षमताएं होती हैं और अभिभावकों व समाज के सहयोग से ये बच्चे निरंतर प्रगति कर रहे हैं। उन्होंने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। एडीपीसी, समसा, सीकर राकेश कुमार लाटा ने बताया कि इस शिविर में 128 बच्चों को अंग उपकरण वितरित किए गए। उन्होंने कहा कि बच्चों या अभिभावकों को किसी भी समस्या के समाधान के लिए ब्लॉक के माध्यम से जिला स्तर पर अपनी समस्याएं भेजने का आग्रह किया, जिसका त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाएगा।
एडीईओ, सीकर विक्रम सिंह शेखावत ने कहा कि इस प्रकार के उपकरण वितरण से बच्चों को न केवल सहायता मिलती है, बल्कि उनका आत्मविश्वास भी बढ़ता है। एपीसी, समसा रामेश्वर लाल बिजारणिया ने बताया कि विशेष आवश्यकता वाले बच्चों का चयन एलिम्को की विशेषज्ञ टीम द्वारा जांच के बाद किया गया। कार्यक्रम अधिकारी राजेश पारीक ने जानकारी दी कि 128 बच्चों को मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल, ट्राइसाइकिल, व्हीलचेयर, टीएलएम किट, ब्रेल किट, रोलेटर, हियरिंग एड्स और विजुअल इम्पेयर किट वितरित किए गए।
कार्यक्रम का मंच संचालन मुकेश निठारवाल, कार्यक्रम अधिकारी, समसा, सीकर ने किया। इस अवसर पर समसा से राम सिंह शेखावत, विनोद बाटड़, परमेश्वर भामू, प्रत्येक ब्लॉक के सीडब्ल्यूएसएन प्रभारी, स्थानीय स्कूल की कार्यवाहक प्रधानाचार्य शान्ता गौड़, एलिम्को विशेषज्ञ डॉ. सागर और गौरव उपस्थित रहे।