[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

चिड़ावा में खेजड़ी की लकड़ियों की तस्करी:वन विभाग ने दो पिकअप जब्त की, वन अधिनियम के तहत होगी कार्रवाई


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

चिड़ावा में खेजड़ी की लकड़ियों की तस्करी:वन विभाग ने दो पिकअप जब्त की, वन अधिनियम के तहत होगी कार्रवाई

चिड़ावा में खेजड़ी की लकड़ियों की तस्करी:वन विभाग ने दो पिकअप जब्त की, वन अधिनियम के तहत होगी कार्रवाई

चिड़ावा : झुंझुनूं में वन विभाग ने अवैध लकड़ी परिवहन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए खेजड़ी की लकड़ियों से भरी दो पिकअप गाड़ियां जब्त की हैं। यह कार्रवाई उप संरक्षक झुंझुनूं गुलजारीलाल जाट और एसीएफ कमलचंद के निर्देश पर क्षेत्रीय वन अधिकारी सुमन कुमारी के नेतृत्व में की गई। कार्रवाई के दौरान दोनों पिकअप के चालक मौके से फरार हो गए। वन विभाग की टीम ने एक पिकअप को रघुनाथपुरा टोल नाका पर रोका और जब्त कर लिया। दूसरी पिकअप का पीछा करते हुए सुलताना से किठाना रोड पर उसे पकड़ा गया।

क्षेत्रीय वन अधिकारी सुमन कुमारी ने बताया-अवैध परिवहन की सूचना मिलने पर विभाग की टीम पूरी रात सक्रिय रही। उन्होंने बताया कि डीएफओ और एसीएफ के निर्देश पर पूरी टीम ने एक रणनीति के तहत झुंझुनूं जिले में छापेमारी की। अधिकारियों ने अलग-अलग जगहों पर टीम तैनात की। दूसरी गाड़ी को पकड़ने के लिए टीम ने उसका पीछा किया। जब आगे से कार्रवाई की गई तो चालक गाड़ी रिवर्स कर भागने लगा और खेत में गाड़ी को पलट दिया।

सुमन कुमारी ने बताया कि पकड़ी गई गाड़ियों में 20 से 22 क्विंटल तक खेजड़ी की लकडियां भरी हुई थीं। इस दौरान कुछ गांव वालों ने चालकों की मदद की, जिससे कुछ गाड़ियां भाग निकलीं। टीम में वनपाल मुकेश कुमार, सुधीर बढ़िया, कल्पना, सहायक वनपाल सुशीला, वनरक्षक प्रकाश आनंद बुडानिया और कविता शामिल थीं। वन विभाग ने इस तरह की अवैध गतिविधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रखने का संकल्प जताया है। गाड़ी जब्त होने के बाद फरार दोनों चालक वन विभाग कार्यालय आ गए हैं। अब उन पर वन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles