स्कूल बस का पहिया सीवरेज चेंबर में धंसा:20 बच्चे थे सवार, लोडर की मदद से निकाला
स्कूल बस का पहिया सीवरेज चेंबर में धंसा:20 बच्चे थे सवार, लोडर की मदद से निकाला

फतेहपुर : फतेहपुर में सोमवार सुबह 8:30 बजे एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। रघुनाथपुरा बस स्टैंड से मांडेला जाने वाले मार्ग पर रामदेव जी मंदिर के सामने स्कूली बच्चों से भरी बस का टायर सीवरेज के चेंबर में धंस गया। बस में करीब 20 बच्चे सवार थे। सौभाग्य से बस पलटी नहीं, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। स्थानीय निवासियों की मदद से लोडर बुलाकर बस को गड्ढे से बाहर निकाला गया।
स्थानीय निवासी माही महिचा ने बताया कि कस्बे में सीवरेज लाइन डालने के बाद से ही लोग परेशान हैं। इन चैंबरों से गंदा और बदबूदार पानी भी बहता रहता है। उन्होंने कहा कि कई बार शिकायत करने के बावजूद जिम्मेदार अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं।
इस घटना ने स्थानीय प्रशासन की लापरवाही को उजागर किया है। सीवरेज चैंबरों की नियमित मरम्मत न होने से आम नागरिकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से जल्द कार्रवाई की मांग की है।